UPSC : प्रोफेसर सहित 46 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, जानें...

By: RajeshM Sat, 28 Oct 2023 5:01:25

UPSC : प्रोफेसर सहित 46 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, जानें...

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इस वेकेंसी के तहत कुल 46 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज शनिवार (28 अक्टूबर) से शुरू हो गई है। इन पदों पर एप्लाई करने की लास्ट डेट 16 नवंबर है।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर एप्लाई करना होगा। जारी सूचना के अनुसार प्रोफेसर के साथ स्पेशलिस्ट ग्रेड थर्ड, असिस्टेंट डायरेक्टर, प्रोफेसर और सीनियर लेक्चरर के पदों पर भर्ती की जाएगी। इन सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है।

ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि एप्लाई करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन में यह सभी डिटेल्स जांच लें। इसके बाद ही एप्लाई करें, क्योंकि पात्रता मानदंडों (एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया) को पूरा नहीं करने पर आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाएं।

ये है आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को 25 रुपए का शुल्क भुगतान करना होगा। महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। फीस का भुगतान केवल एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद द्वारा या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा वीजा/मास्टर/रुपे/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान का उपयोग करके ही किया जा सकता है।

ये है चयन प्रक्रिया

इन पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा। उसके बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू में शामिल होना होगा।

ये भी पढ़े :

# सूरत: एक ही परिवार के सात जनों ने जहर पीकर दी जान, इसमें 3 बच्चे शामिल

# केरल: फिलिस्तीनी समर्थक रैली में ऑन लाइन शामिल हुआ हमास नेता खालिद माशेल, भाषण भी दिया, मचा बवाल

# बाबर आजम के समर्थन में आए कोच मिकी आर्थर, चिंता मत कीजिए हर किसी को दोषी ठहराएंगे

# इमली के चावल होती है बेहतरीन डिश, इसके स्वाद में है कुछ ऐसी बात कि सबको बना लेती है अपना #Recipe

# भारत के खिलाफ 5 मैचों की T-20 के लिए आस्ट्रेलिया ने घोषित की टीम, कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे मैथ्यू वेड

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com